Tuesday, September 8, 2009

ब्लॉगर्स महासम्मेलन ...ज़रूर आईएगा..

ब्लॉगर्स सम्मेलन मे सभी का स्वागत है अपनी उपस्थित से सभा को मजबूती प्रदान करें एवम् हिन्दी के उत्थान में सहयोग .दें


बहुत दिनों से इंतज़ार था,हमे ही नही हर ब्लॉगर को,
वह सम्मेलन जिसमे हम सब,खुशियाँ बाँटे,खुशियाँ लें.

इसी सितंबर में 12 को शनिवार के दिन होगा,
महासभा ब्लॉगर,कवियों का,धूम मचाएगा जम के.

बात है पक्की,दिन है निश्चित,इसीलिए सूचित करता हूँ,
इस सुंदर महफ़िल में आकर,महफ़िल को रंगो से भर दें.

3 दिनों की बेसब्री है,मिलेंगें फिर हम सब महफ़िल में,
मॉडर्न स्कूल,सेक्टर-17,ओल्ड फरीदाबाद में,

हिन्दी के उत्थान मे उस दिन जम कर परिचर्चा होगी,

हास्य व्यंग के रंग मे भी,मिलकर हम रंग भरेंगे.

अविनाश जी और अजय जी,और भी कुछ ब्लॉगर बंधु,
जिनके अथक प्रयासों से,यह सम्मेलन सच हो पाया.

साहित्यशिल्पी के बंधुगणो,का योगदान भी सच्चा है,
मैं धन्यवाद देता हूँ सबको, अपने अंतर्मन से .

सब से यहीं निवेदन है कि,कोशिश कीजिएगा आने का,

अपने उपस्थिति से आप,आयोजन को सफल बनाएँ.

18 comments:

  1. सम्मेलन की सफ़लता की शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  2. आप सबों को शुभकामनाएं .. मेरा कार्यक्रम अगली बार ही हो पाएगा !!

    ReplyDelete
  3. बहुत बडिया प्रयास है मगर ये शायद देहली के आस पास के ब्लागर्ज़ के लिये ही है हमे तो कम से कम 15 दिन चाहिये टिकेट बुक करवाने मे । सब को बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  4. तुम बुलाओ...मैँ ना आऊँ...

    ऐसा हरजाई नहीं...

    हँसते रहो

    ReplyDelete
  5. आने का प्रयास जरूर करेंगे जी!
    सूचना के लिए आभार!

    ReplyDelete
  6. वाह आपने तो ब्लॉग दुनिया का नक्शा खेंच दिया

    ReplyDelete
  7. सम्मेलन की सफ़लता की शुभकामनाएँ..............एक बहुत ही अच्छी प्रयास कर रहे है आप ......बहुत बहुत शुभकामना.

    ReplyDelete
  8. ब्‍लागर्स महासम्‍मेलन के आयोजन एवं इस प्रयास को सफल करने के लिये शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
  9. बहुत ही सराहनीय कदम है भाई पढकर बहुत अच्‍छा लगा कि मेरे फरीदाबाद में ब्‍लागर्स मीट है आने का तो दिल बहुत हो रहा हे पर क्‍या करूं थोडी दूरी पर हूं खैर देखते हैं अभी थोडा समय है क्‍या प्‍लान बनता हे बाकी हमारी ओर से सम्‍मेलन सफल होने की शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  10. यहीं पर आकर कविता जीवन में खुशी के, अद्भुत मिलन के रंग भर जाती है। जीवन को महकाती है। बेहतरीन अभिव्‍यक्ति। राजीव रंजन जी ने भी इसकी प्रशंसा की है।

    ReplyDelete
  11. भाई इस सम्मेलन की सफ़लता की शुभकामनाएँ। ओर बाद मै चित्र जरुर लगाना अपने ब्लांग मै, मै तो आ नही पाऊंगा, बस आप लोगो से ब्लांग से जरिये ही इस सम्मेलन को देख लुंगा.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  12. आमंत्रण के लिए शुक्रिया। हम भी कोशिश करेंगे शरीक होने की।

    ReplyDelete
  13. bloggers josh mein hain .bahut khushi ki baat hai.main asmarth hoon.meri shubhkamnaye.

    ReplyDelete
  14. जो वादा किया, वो निभाना पड़ेगा
    तुमने पुकारा, हमको आना पड़ेगा (मन से)
    ...बस यही सोच रहा हूं कि आफिस के लिए कौन सा बहाना सटीक रहेगा...कोई आइडिया आता हो तो बताइए न प्लीज़...

    ReplyDelete
  15. हम भी आजाते बडी तमन्‍ना थी,यह देखने की कौन ब्लागर का चित्र अपने ब्लाग के चित्र से मेल खाता है, या जवानी को ढोये फिर रहे हैं, पर किया करूं मुझे तीन स्‍टेटस में विचरते रहना होता है फिर कभी सही, सम्‍मेलन कामयाब रहे यह मेरी दुआ है

    ReplyDelete
  16. बडिया प्रयास, सम्मेलन की सफ़लता की शुभकामनाएँ.......

    ReplyDelete