Friday, October 9, 2009

जीवन-सूत्र

रास्ता खुद से बनाना चाहिए,

लक्ष्य पर नज़रें जमाना चाहिए,

है सदा संघर्ष जीवन में मगर,

मुश्किलों में मुस्कुराना चाहिए,


सोच कर कदमें बढ़ाना चाहिए,

हौसला-ए-दम दिखाना चाहिए,

पर कभी जब आधियाँ कुछ तेज हो,

धैर्य रख कर बैठ जाना चाहिए,


मन में एक विश्वास लाना चाहिए,

जिंदगी हँस कर बिताना चाहिए,

चीर कर पर्वत भी आगे बढ़ चलो,

हसरतों को ना मिटाना चाहिए.


ख्वाब से मन को सजाना चाहिए,

ख्वाब को सच भी बनाना चाहिए,

क्या पता कब लॉटरी खुल जाए किस्मत की,

रोज किस्मत आजमाना चाहिए,


प्रेम का पौधा उगाना चाहिए,

दिल से नफ़रत को मिटाना चाहिए,

जीत लो दिल हर किसी को चार लफ़्ज़ों में,

लब पे मीठे बोल लाना चाहिए,

23 comments:

  1. सोच कर कदमें बढ़ाना चाहिए,

    हौसला-ए-दम दिखाना चाहिए,

    पर कभी जब आधियाँ कुछ तेज हो,

    धैर्य रख कर बैठ जाना चाहिए,


    -बहुत सार्थक संदेश देती रचना पसंद आई. बधाई.

    ReplyDelete
  2. सकारात्मक सन्देश देती रचना !!

    ReplyDelete
  3. विनोद भाई,

    नए रास्ते चलने से बनते हैं...घिसे पिटे रास्तों पर चलना, घिसे-पिटे लोगों के लिए होता है...

    जय हिंद

    ReplyDelete
  4. sakaratmak soch bhari oorja pradan karti kavita. achchha laga blog pe aake. badhai Vinod ji. aise hi likhte rahe.

    ReplyDelete
  5. पर कभी जब आधियाँ कुछ तेज हो,
    धैर्य रख कर बैठ जाना चाहिए,
    बहुत सुन्दर जीवन सूत्र.

    ReplyDelete
  6. "मन में एक विश्वास लाना चाहिए,
    जिंदगी हँस कर बिताना चाहिए,
    चीर कर पर्वत भी आगे बढ़ चलो,
    हसरतों को ना मिटाना चाहिए."

    विनोद कुमार पांडेय जी!
    बहुत खूबसूरत नज़्म लिखी है आपने।
    बधाई!

    ReplyDelete
  7. आशा और विश्वास से भरपूर -जोरदार !

    ReplyDelete
  8. सदा संघर्ष जीवन में मगर,मुश्किलों में मुस्कुराना चाहिए,
    चीर कर पर्वत भी आगे बढ़ चलो, हसरतों को ना मिटाना चाहिए.
    प्रेम का पौधा उगाना चाहिए, दिल से नफ़रत को मिटाना चाहिए, जीत लो दिल हर किसी को चार लफ़्ज़ों में, लब पे मीठे बोल लाना चाहिए,
    शुभकामनायें ..!!
    प्रेरक सन्देश ..!!

    ReplyDelete
  9. "मन में एक विश्वास लाना चाहिए,
    जिंदगी हँस कर बिताना चाहिए,
    चीर कर पर्वत भी आगे बढ़ चलो,
    हसरतों को ना मिटाना चाहिए."
    बहुत ही प्रेरणा प्रद रचना है बधाई

    ReplyDelete
  10. bhut he behtreen rachna hai pandey ji man ko jhankrt karti hui is behtreen rachna ke liye meri badhaai swikaar kare
    saadar
    praveen pathik
    9971969084

    ReplyDelete
  11. इन पर अमल हो गया गर

    तो बुराईयां और बुरे लोग

    सब हो जायेंगे गायब

    फिर ऐसी कविताओं का

    भविष्‍य ही खत्‍म हो जाएगा।

    ReplyDelete
  12. बहुत सुंदर कविता,जीवन मै एक विशवास जगाती है, बहुत अच्छी लगी.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  13. सोच कर कदमें बढ़ाना चाहिए,
    हौसला-ए-दम दिखाना चाहिए,
    पर कभी जब आधियाँ कुछ तेज हो,
    धैर्य रख कर बैठ जाना चाहिए,......

    सार्थक रचना है ......... अछा सन्देश देती रचना है .........

    ReplyDelete
  14. EK BEHAD KHUBSOORAT RACHANA JO SUNDAR SANDESH KI WAHAK BHI HAI.........BAHUT BAHUT DHANYAWAD

    ReplyDelete
  15. सोच कर कदमें बढ़ाना चाहिए,

    हौसला-ए-दम दिखाना चाहिए,

    पर कभी जब आधियाँ कुछ तेज हो,

    धैर्य रख कर बैठ जाना चाहिए,

    bahut khoob , himmat dene wali ek behatareen rachna , badhaai.

    ReplyDelete
  16. मुक़र्रर
    साधू साधू
    प्रेम का पौधा उगाना चाहिए, दिल से नफ़रत को मिटाना चाहिए, जीत लो दिल हर किसी को चार लफ़्ज़ों में, लब पे मीठे बोल लाना चाहिए,

    ReplyDelete
  17. माफ़ करियेगा देर से पहुचा आप्के ब्लाग पर

    आप्की रचना सुन्दर है आभार आपका

    ReplyDelete
  18. ख्वाब से मन को सजाना चाहिए, ख्वाब को सच भी बनाना चाहिए, wah ........ is line ne dil chhoo liya....... moral up kar diya is line ne ........

    poori kavita bahut hi inspirative hai.........

    bahut hi achcha aur positive message deti ek bahut hi achchi kavita,..............


    Mujhe yeh kavita bahut achchi lagi............


    gud n gr8.......

    do keep it up.........

    ReplyDelete
  19. बहुत खूबसूरत हौंसला बढ़ाने वाली आपकी पोस्ट है।

    ReplyDelete
  20. ख्वाब से मन को सजाना चाहिए,
    ख्वाब को सच भी बनाना चाहिए,
    क्या पता कब लाटरी खुलजाए
    रोज किस्मत आजमाना चाहिए !
    क्या बात कही आपने , उम्मीद पे ही दुनिया कायम है !

    ReplyDelete
  21. जीत लो दिल हर किसी का चार लफ्जों में
    लैब पे मीठे बोल लाना चाहिए.

    सुन्दर बात, सुन्दर भाव से परिपूर्ण है आपकी यह कविता.

    बधाई

    चन्द्र मोहन गुप्त
    जयपुर
    www.cmgupta.blogspot.com

    ReplyDelete
  22. शानदार, ज़बरदस्त और लाजवाब रचना के लिए ढेर सारी बधाइयाँ!

    ReplyDelete
  23. बहुत सुन्दर रचना । आभार

    ढेर सारी शुभकामनायें.

    SANJAY KUMAR
    HARYANA
    http://sanjaybhaskar.blogspot.com

    ReplyDelete