दिल्ली में आज एक बार फिर कुछ ब्लॉगर्स मिलें,
कुछ ब्लॉगर्स,कुछ कवि,कुछ व्यंगकार हैं
पर एक बात सच्ची है,
सभी के सभी बहुत बड़े कलाकार हैं.
हमें भी एक दिन पहले से जानकारी थी,
तो हम भी पहुँच गये थे,
अब थोड़े डीटेल में आता हूँ,
और कौन कौन नामचीन थे,
ये भी बताता हूँ.
सबसे पहले शुरुआत करता हूँ,
ब्लॉगर्स,कवि,लाफ्टर चैम्पियन,और एक नेक दिल इंसान,
अलबेला खत्री जी के बारे में,
उनसे मिलने का बहुत दिनों से मन था,
और उन्ही से मिलने के लिए तो यह सम्मेलन था.
बड़ी खुशी हुई उन्हे अपनो के बीच देख कर,
जिन्हे हम टी. वी. पर देखा करते हैं,
मिलते ही हम तो फूले ही नही समाए,
तभी मिठाई का प्लेट अलबेला जी हमारे सामने लाए,
रास्ते की सारी थकान वहीं पर मिट गई,
प्लेट की सारी रसगुल्ली एक एक कर के निपट गई,
अब आप पूछेंगे और कौन थे,
तो हम बताएँगे,
कुछ और नाम सुझाएँगे,
जो बाई-डीफाल्ट हर सम्मेलन में मिल जाते हैं,
और जोरदार उपस्थिति से सम्मेलन को सफल बनाते हैं,
उनमें एक नाम है अविनाश वाचस्पति चाचा जी,
दूसरे हैं कनिष्क जी,खुशदीप सहगल जी और बागी काका जी,
पवन चंदन जी,प्रवीण शुक्ला जी,शशि शिंघॅल जी,
हमारी उपस्थिति का भी थोड़ा बहुत असर था,
और राजीव तनेजा जी और संजू भाभी जी का तो घर ही था.
कार्टूनिस्ट इरफ़ान जी भी हमारे बीच थे,
पर अजय झा जी और वर्मा जी हमारे बीच नही रहें,
हम दोनो की टाइमिंग सेट नही हुई,
शायद हम लेट पहुँचे थे,इसलिए भेट नही हुई,
अजय जी का मेट्रो स्टेशन से वापस लौटने का किस्सा था,
मगर सम्मेलन को सफल बनाने में उनका भी हिस्सा था
वर्मा जी हमारे आने से पहले ही जा चुके थे,
पर अपनी उपस्थिति पहले ही दर्ज करा चुके थे.
अब सम्मेलन के सबसे अहम पहलू पर आता हूँ,
अलबेला खत्री जी ने चर्चा की ब्लॉगिंग के भविष्य का,
सरकार को भी कुछ सोचना चाहिए कि कैसे,
और अधिक हिन्दी का विकास हो,
साथ ही साथ अच्छे ब्लॉगर्स का उत्साह भी बढ़ाने का प्रयास हो,
थोड़ी देर में अलबेला जी ने चर्चा रोक दी,
उन्होने एक कहा, हमने दो मजेदार कविताएँ झोंक दी,
फिर क्या बारी बारी से सब लग गये,
कविताएँ सुनाने में,गीत गाने में,
राजीव जी का व्यंग,बागी काका की दमदार कविताएँ,
और अविनाश जी की मुख्यमंत्री जी की चिट्ठी वाली व्यंग,
ने सब को खूब हंसाया था,
प्रवीण जी की कविता और खुशदीप जी के स्लॉग ओवर,
का जादू भी सम्मेलन पर छाया था.
अंत में अलबेला जी ने चंद बेहतरीन मुक्तक से दिल जीत लिए,
बड़ी ही रोचक और सार्थक चर्चा हुई,
खाने पीने पर भी बहुत खर्चा हुई,
हर मिनट पर खाने पीने का इंतज़ाम,
राजीव जी ने बहुत बढ़िया ढंग से किया था,
जिसमें संजू भाभी ने पूरा सहयोग दिया था,
चिप्स,नमकीन,बिस्किट,चाय,कोल्ड-ड्रिंक सब आया था,
पर हमने सारा ध्यान पकौड़े पर ही लगाया था,
वैसे हमीं ने ही नही सभी ने खूब जम कर खाया था,
अभी शाम तक सभी के पेट भारी हैं,
और सब संजू भाभी के बहुत ही आभारी हैं.
अब कविता बंद करता हूँ,
नही आप कहेंगे बहुत बकवास करता है,
एक छोटे से सम्मेलन को इतना खास करता है,
पर यह बहुत खास है,क्योंकि आने वाले कल में यहीं ब्लॉगिंग का इतिहास है.
हिन्दी और समस्त हिन्दी ब्लॉगर्स की जय!!!
अलबेला खत्री दिल्ली में
ReplyDeleteब्लॉगरों ने बोल दिया हल्ला
ब्लॉगस्पॉट से जल्दी ही
बनाएंगे वेबसाइट डॉटकॉम
यह चर्चा हुई है आम
कितनी ही गर्मी है
पर नहीं मिल रहे हैं आम
इसलिए यह सम्मेलन
आम नहीं रहा
खास हो गया
जो नहीं पहुंच पाए
उनका मन उदास हो गया
पर न हों उदास
हंसा रहे हैं रिपोर्ट में
विनोद भतीजे निराला है अंदाज
भाई वाह आपका ब्लागर मिलन समारोह हमको बहुत भाया
ReplyDeleteपर एक बात ने हमको मायुस कराया
क्या हम इतने अनजान थे की
हमे भी ना बताया..
हम भी आपसे मिल लेते
तो आप सब का क्या चला जाता???
एक पकोडा खा कर थोडी
चाय पी लेते तो आपका क्या चला जाता??
एक कविता हम भी कह लेते तो..
हमारा दिल भी बाग बाग हो जाता
आप सब के फ्री में दर्शन हो जाते..
तो आप सब का क्या कुछ बिगड जाता??
Kaash ham bhi pahunch pate! Aankhon dekhe haal ne lalayit kar diya!
ReplyDeleteबहुत ही रोचक अंदाज़ में आपने पूरे घटनाक्रम का विवरण दिया है...बधाई
ReplyDeleteबहुत रोचक अन्दाज मे
ReplyDeleteआपने सब कुच बताया
मजबूरी थी क्या करूँ
मै जल्दी लौट आया.
आप लोगो से न मिल पाना
बहुत खला
मुझे तो लग रहा है मै तो
गया छला.
शानदार अभिव्यक्ति
ReplyDeleteआपने तो पूरा माहौल ही अनुभव करा दिया
बी एस पाबला
सारा दृश्य आंखों के सामने घूम गया .. बहुत सुंदर रिपोर्टिंग !!
ReplyDeleteकमबख्त पैर के दर्द ने थोड़ा देर से पहुंचाया,
ReplyDeleteलेकिन आप सबके साथ ने खूब हर्षाया,
आपने लिखा कुछ जो हर जगह मिल जाते है,
तो बिना आलू क्या समोसे बनाए जाते हैं,
चलो हम भी आज से आलू हो गये,
जब भी मिला न्योता, वहीं चालू हो गये...
जय हिंद...
ये भी एक अलग अंदाज रहा भाई ब्लॉगर मीट रिपोर्टिंग का. पसंद आया.
ReplyDeletenice
ReplyDeleteआपने बहुत ही सुन्दरता से और शानदार रूप से ब्लोगर मीट की रिपोर्टिंग दी है जो बहुत बढ़िया लगा! एक अलग ही अंदाज़ में आपने विस्तारित रूप से लिखा है और इस उम्दा प्रस्तुती के लिए बधाई!
ReplyDeletebilkul bakvaas nahi hai ye
ReplyDeletebahut badhiya andaaz hai ye...
waah panday ji aap ne to saera drsy kavita ke roop me utaar diya bhut badhiya
ReplyDeletesaadar
praveen pathik
9971969084
jaankar khushi huyi
ReplyDeleteआपका पुराना अंदाज और रपट रचना के रूप में दोनों जोरदार हैं बधाई
ReplyDeleteये नये कौन हैं जी
ReplyDeleteअविनाश वाचस्पति चाचा जी,
बागी काका जी,
बहुत बढियां.
ReplyDeleteविनोद जी ... आपकी ज़बानी इस मीट को जानने में बहुत ही आनंद आया ...
ReplyDeleteआपका अंदाज़ बहुत ही भाया ....
kash ham n huye
ReplyDeletelogon nebulaya hi nahi
hm kisse shikayat karen
andaze-bayaan khoob hai sir!
ReplyDeleteआज तो कुछ नए अंदाज़ में हैं , अच्छा लगा ! शुभकामनायें !
ReplyDeleteअलबेला जी के मुक्तक , खुशदीप जी के स्लाग ओवर ,,, अविनाश जी की चिट्ठी और भाभी जी के पकौड़े .....सब कुछ सुन खा लिया जी ......!!
ReplyDeleteलाजवाब प्रस्तुति .....!!