Sunday, June 27, 2010

बादल जी के नाम एक खुला पत्र-----(विनोद कुमार पांडेय)

अभी सुबह ५ मिनट की बूंदा-बंदी के बाद शांत पड़े बादल जी के नाम एक पत्र है काव्य रस से ओत प्रोत शायद सभी को पसंद आए..


लो फिर टिपटिपा के चले गये|

खुशी हुई तुम आए थे,
थोड़ी देर ठहरते तो,
ऐसी भी क्या हुई बेरूख़ी,
थोड़ी देर बरसते तो,

मौसम खूब बनाए थे,पर बस भरमा के चले गये|

आँधी के झोंकों ने तेरे,
स्वागत में संगीत बजाई,
बिजली रानी तड़प-तड़प के,
अपने मन की व्यथा सुनाई,

सारी बातें अनदेखी कर,कान दबा के चले गये|

गर्मी के गर्म थपेड़ों से,
धरती भी हलकान पड़ी,
हाथ उठा कर तुमको पीने,
सारी दुनिया हुई खड़ी,

वो सब प्यासे आस लगाए,तुम तड़पा के चले गये|

चलो ठीक है अबकी जाओ,
पर जल्दी दोबारा आना,
दिन-दिन गर्मी बढ़ती जाती,
थोड़ी शीतलता पहुँचना,

मैं विनती करता हर बार,तुम बहका के चले गये|

21 comments:

  1. हम भी टिपटिपाने ही आय हैं मगर पूरा पढ़ने तक ठहरे..लम्बा लिखते तो लम्बा ठहरते. :)


    बढ़िया रचना!

    ReplyDelete
  2. टिप टिप बरसा पानी...पानी ने आग लगा दी...
    बहुत बढ़िया.. :-)

    ReplyDelete
  3. बादल आपकी पुकार अवश्य सुनेंगे!
    --
    हमारे यहाँ तो प्रति दिन कृपा कर ही देते हैं!
    --
    मैं उनसे कहूँगा कि वो आपको भी स्नेहसिक्त कर दैं!

    ReplyDelete
  4. अरे आप को भी तो एक अच्छी कविता दे कर चले गए.
    ...बधाई.

    ReplyDelete
  5. बहुत बढ़िया ...टिप टिप

    ReplyDelete
  6. आज फिर एक बदली छाई
    आज फिर एक फुहार आई ।
    चलने लगी है हौले हौले
    आज फिर से वही पुरवाई।

    आपकी कविता का असर हो गया । हम पर भी , मौसम पर भी ।

    ReplyDelete
  7. टिप्पणी की टिप टिप हम भी कर देते हैं बहुत अच्छी रचना बधाई

    ReplyDelete
  8. dil ko chhoo lene valaageet hai vinod...badhai.

    ReplyDelete
  9. Yah bhi khoob kahi..ham bhi 'baraste' mausam ke intezaar me hain!

    ReplyDelete
  10. हम भी जब सुबह सोकर उठे थे, तो हर जगह छिडकाव हो रखा था। लेकिन बादल महाराज चले गये तो चले गये। उनकी मर्जी।

    ReplyDelete
  11. बहुत ही हृदयस्पर्शी रचना है...

    ReplyDelete
  12. सुन्दर प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  13. बहुत सुंदर जी, अब इस पत्र को पतंग के साथ बांध कर बादलो को भेजे ना

    ReplyDelete
  14. बहुत खूब विनोद !
    यह खुला ख़त बहुत अच्छा लगा शायद बादल कुछ शर्मिंदगी महसूस करें और बापस आ जाएँ ! भीषण गर्मीं में एक खूबसूरत रचना देने के लिए हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  15. Our life is full of mirages. These clouds are also playing hide and seek with us. In a way teaching us the philosophy of life to live in moments.

    ReplyDelete
  16. हम तडपते रह गये वो मुस्कुरा के चल दिये...

    ReplyDelete
  17. अभी सुबह ५ मिनट की बूंदा-बंदी के बाद शांत पड़े बादल जी के नाम एक पत्र है
    ........
    वाह..... बादल जी चिट्ठी आई है ....आई है ...विनोद जी की चिट्ठी आई है ......

    बहुत खूब .....!!

    ReplyDelete
  18. बादल पर बहुत अछा लिखा है आप् ने

    ReplyDelete
  19. इन बादलों की आँखमिचोली तो चलती रहेगी .... पर जब जब ये जाम कर बरसेंगे तो क्या होगा .... सुंदर काव्य रचना है विनोद जी ... हर पंक्ति रंग में रंगी हुई ...

    ReplyDelete
  20. इन बादलों की आँखमिचोली तो चलती रहेगी .... पर जब जब ये जाम कर बरसेंगे तो क्या होगा .... सुंदर काव्य रचना है विनोद जी ... हर पंक्ति रंग में रंगी हुई ...

    ReplyDelete