Thursday, November 25, 2010

एक और व्यंग्य ग़ज़ल----(विनोद कुमार पांडेय)

व्यंग्य ग़ज़लों का सिलसिला जारी रखते हुए अपने सीधे-सादे लहजे में प्रस्तुत करता हूँ एक और ग़ज़ल|आप सब के आशीर्वाद का आपेक्षी हूँ.


चारो ओर मचा है शोर
सब अपनें-अपनों में भोर

बच कर के रहना रे भाई
बना आदमी आदमख़ोर

इंसानों ने सिद्ध कर दिए
रिश्तों की नाज़ुक है डोर

नज़र उठा कर देखो तो
है ग़रीब,सबसे कमजोर

अजब-गजब के लोग यहाँ
बाप सिपाही,बेटा चोर

जिसको कोई कमी नही हैं
उसका भी दिल माँगे मोर

17 comments:

  1. बच कर के रहना रे भाई
    बना आदमी आदमख़ोर
    Kya baat kah dee!

    ReplyDelete
  2. नज़र उठा कर देखो तो
    है ग़रीब,सबसे कमजोर
    पूरी गजल के हर एक शेर बहुत गहरे अर्थ को संप्रेषित करते है.....सुंदर
    चलते -चलते पर आपका स्वागत है

    ReplyDelete
  3. इंसानों ने सिद्ध कर दिए
    रिश्तों की नाज़ुक है डोर
    सच्चाई को वयां करती रचना , बधाई

    ReplyDelete
  4. शाबाश विनोद ....परिपक्व रचना !

    ReplyDelete
  5. बहुत सशक्त व्यंग रचना ..दिल मांगे मोर

    ReplyDelete
  6. जिसको कोई कमी नही हैं
    उसका भी दिल माँगे मोर
    सभी पंक्तियाँ कमाल हैं.... पर इन दो लाइनों ने सब कुछ ही कह दिया....
    सुंदर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  7. बहुत अच्छे विनोद जी, बहुत अच्छे।

    ReplyDelete
  8. अजब-गजब के लोग यहाँ
    बाप सिपाही,बेटा चोर

    जिसको कोई कमी नही हैं
    उसका भी दिल माँगे मोर

    क्या बात है ... बहुत ही बढ़िया ... मज़ा आ गया !

    ReplyDelete
  9. bahut sundar rachna . padhkar bahut accha lga , aaj ke desh ki yahi sacchi tasweer hai

    badhayi

    vijay
    kavitao ke man se ...
    pls visit my blog - poemsofvijay.blogspot.com

    ReplyDelete
  10. इंसानों ने सिद्ध कर दिए
    रिश्तों की नाज़ुक है डोर ..

    कुछ कुछ व्यंग ... कुछ कुछ सीधा इंसान ... बहुत कुछ चुप है विनोद जी आपके अन्दर .... लाजवाब ग़ज़ल है ...

    ReplyDelete
  11. इंसानों ने सिद्ध कर दिए
    रिश्तों की नाज़ुक है डोर ..

    कुछ कुछ व्यंग ... कुछ कुछ सीधा इंसान ... बहुत कुछ Chupa है विनोद जी आपके अन्दर .... लाजवाब ग़ज़ल है ...

    ReplyDelete
  12. जिसको कोई कमी नही हैं
    उसका भी दिल माँगे मोर

    वाह , क्या बात कही है ।
    बढ़िया व्यंग ।

    ReplyDelete
  13. .

    इंसानों ने सिद्ध कर दिए
    रिश्तों की नाज़ुक है डोर...

    ----

    हकीकत बयान करती उम्दा ग़ज़ल ।

    .

    ReplyDelete
  14. छोटी बहर में सीधे-सादे लहजे में अच्छी ग़ज़ल बनी है विनोद जी....!!

    ReplyDelete
  15. बाप सिपाही बेटा चोर का जवाब नही ।

    ReplyDelete
  16. अजब-गजब के लोग यहाँ
    बाप सिपाही,बेटा चोर

    जिसको कोई कमी नही हैं
    उसका भी दिल माँगे मोर



    ये चार पंक्तियाँ तो गज़ब है ...विनोद जी. बहुत ही बढ़िया.

    ReplyDelete
  17. जिसको कोई कमी नही हैं
    उसका भी दिल माँगे मोर
    ...बहत अच्छा प्रयोग, चोर-सिपाही का भी।

    ReplyDelete