नवंबर का पूरा महीना ग़ज़लों को समर्पित करते हुए आज आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए एक और ग़ज़ल प्रस्तुत कर रहा हूँ॥
घृणा-बैर मिटा कर देखो
नेह के बीज उगा कर देखो
मन-मंदिर सब एक बराबर
दिल में राम बसा कर देखो
अपनों की रुसवाई देखी
गैरो को अपना कर देखो
सुख-दुख जीवन के दो पहलूँ
ऐसा ध्येय बना कर देखो
स्वर्ग-नर्क सब धरती पर है,
घर से बाहर आ कर देखो
बहरी है सरकार हमारी,
चाहो तो चिल्ला कर देखो
होती है क्या ज़िम्मेदारी
घर का बोझ उठा कर देखो
कितनी कीमत है रोटी की
निर्धन के घर जाकर देखो
किस शेर की तारीफ करू। सारे एक से बढ़कर एक है। बेहतरीन गजल। आभार
ReplyDelete"
ReplyDeleteकितनी कीमत है रोटी की
निर्धन के घर जाकर देखो"
बहुत बढ़िया लिख रहे हो विनोद ! हार्दिक शुभकामनायें
दिल में सिर्फ राम ही क्यों
ReplyDeleteरहीम को भी बसाइये
गुण अपनी गजलों में
इंसानियत के सदा गाइये।
बेबस बेकसूर ब्लूलाइन बसें
आपने बड़े ख़ूबसूरत ख़यालों से सजा कर एक निहायत उम्दा ग़ज़ल लिखी है।
ReplyDeleteबेहतरीन ग़ज़ल .......दिल से मुबारकबाद|
ReplyDelete"माफ़ी"--बहुत दिनों से आपकी पोस्ट न पढ पाने के लिए ...
बेहतरीन ग़ज़ल ....शुभकामनायें
ReplyDeletecha gaye ho banarsi babu.ek se badh kar ek hai.
ReplyDeleteहोती है क्या ज़िम्मेदारी
घर का बोझ उठा कर देखो
मेरे मन-मंदिर में बसे हैं राम
ReplyDeleteवेद ओ कुरआन पर आकर देखो
मानव जाति का प्रारंभ भारत से हुआ है
क्योंकि स्वायमभू मनु का अवतरण भारत में हुआ था । यह अरबी इतिहास परंपरा से भी सिद्ध है । प्रमाण मेरे ब्लाग पर देखे जा सकते हैं ।
बेहतरीन गजल
ReplyDeleteवाह, क्या बात है!!!
ReplyDeleteस्वर्ग-नर्क सब धरती पर है,
ReplyDeleteघर से बाहर आ कर देखो
विनोद जी .... किसी एक शेर को बयान करना आसान नहीं है आज ... बहुत मशक्कत करनी पढ़ रही है ... वाह ... कमाल के शेर निकाले हैं आज .. छोटी बहार में लिखना आसान नहीं होता ... पर आपकी मास्टरी होती जा रही है .... बहुत लाजवाब .
हर नज्म बेहद सुन्दर और भावोँ से परिपूर्ण ।
ReplyDeleteकितनी कीमत है रोटी की
ReplyDeleteनिर्धन के घर जाकर देखो...
हरेक शेर लाजावाब..बहुत सुन्दर गज़ल..आभार
बहरी है सरकार हमारी,
ReplyDeleteचाहो तो चिल्ला कर देखो
होती है क्या ज़िम्मेदारी
घर का बोझ उठा कर देखो
कितनी कीमत है रोटी की
निर्धन के घर जाकर देखो
बहुत खूबसूरत गज़ल ..सटीक और सार्थक
सरल शब्दों से युक्त छोटे-छोटे वाक्यों वाली आपकी सभी रचनाएँ मुझे तो बहुत अच्छी लगती।
ReplyDeleteविनोद जी आपकी ये रचना भी दिल में उतर गई।
आभार।
मन-मंदिर सब एक बराबर
ReplyDeleteदिल में राम बसा कर देखो
सुख-दुख जीवन के दो पहलूँ
ऐसा ध्येय बना कर देखो
स्वर्ग-नर्क सब धरती पर है,
घर से बाहर आ कर देखो\वाह विनोद बहुत कमाल के शेर हैं आज मैने भी इस मिसरे पर गज़ल लगाई है -- सोच के दीप जला कर देखो। बधाई इस लाजवाब गज़ल के लिये।
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति ...
ReplyDelete