Wednesday, May 6, 2009

कृपया,वोट ज़रूर दीजिए

आज वर्तमान देश हालत देख कर मैं अपने भारतवासियों से वोट के लिए निवेदन करता हूँ,कल की सुबह देश की राजधानी सहित कुछ महत्वपूर्ण जगह पर चुनाव है,आप सभी अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करके देश के विकास मे सहयोग दे.

चुनाव की पूर्वसंध्या पर ,ये मन  मचलने लगा,

पैंतरे बाज़ और दलबदलुओं को, देखकर दिल जलने लगा,

तरह तरह के ख़याली बादल, दिल  मे मंडराने लगे,

राजनीति के पंडितों के चित्र, उभर कर आने लगे..

 

राजनीति आजकल पॉलिश लगाना हो गया है,

झूठ बोलना,चोरी,लूट और सर खुजलाना हो गया है,

सर खुज़ला खुजला कर नेता  दंगा फ़साद करवाता है,

जो जितना खुजलाता है,वो  उतना उपर जाता है.

 

खुले आसमान के नीचे,लगा है बेईमानों का मेला,

कोई झुंड मे,कोई  लड़ रहा अकेला,

इसी  झुंडम झुंड मे, सब बहे जा रहे है,

गाली,चप्पल,जूता,थप्पड़  सब सहे जा रहे हैं,

 

सब दिखाने के लिए आज आपस मे लड़ेंगे,

कल हमारे सामने,मिलकर कुर्सी पर चढ़ेगे,

देश की राजनीति को,गुजरात  से कश्मीर ले जाएँगे,

पाँच साल मे पचास विकट समस्याएँ दे जाएँगे.


मंदिर,मस्जिद  जाने क्या क्या, मुद्दा उठाते हैं,

कुछ इस्लाम कुछ भगवा की कसम  खाते है,

आग लगा कर ये अपनी हथेली  छुपाए फिरते हैं,

विकसित भारत की ,झूठी  पहेली बुझाए फिरते हैं.

 

 नेताओं के चक्कर मे,देश का सत्यानाश हो रहा है,

विकसित  भारत होने का, तो आस ही खो रहा है,

प्रगतिशील ही बनी,चलती  रहेगी ये विकास की नईया,

किनारे मुश्किल हो जाएगी,जब  होगें ऐसे खेवईया.

 

इसलिए  हमे भी खुद मे एक जोश भरना ही होगा,

हमारी  ताक़त से इन्हे,आज डरना ही होगा,

पलट जाए देश की राजनीति कुछ  नया चमत्कार करो,

आज़ाद,भगत सिंह,विस्मिल के सपनो को साकार करो.

 

विश्व पटल पर देश की गरिमा  को और उठानी होगा,

साथ ही साथ घर मे लगा आग भी बुझानी होगा,

गद्दारी  और भ्रष्टाचारी पे दमदार चोट करना होगा,

मेरे देशवासियों  आप सभी को  वोट करना होगा.

 

यह हमारे अधिकार और हमारे  हालात की बात है,

एक एक  भारतवासी के औकात की बात है,

आपका चुना प्रतिनिधि,देश  की तस्वीर बदल सकता है,

देखते  जाइए बस ,कुछ ही दिन और रात की बात है.

1 comment: