Wednesday, April 1, 2009

नैनो बस गयी नैनों मे

मार्च का महीना दो बातों के लिए खास कर चर्चा मे रहा एक देश की सरकार और दूसरा टाटा की नयी कार,अब देश की सरकार तो चर्चित है ही और पिछले कई महीनो से इसकी बातें हर गली मुहल्लों मे होती रहती है,और हम भी तो राजनीति की चर्चा पहले एक कविता मे कर चुके है तो ज़्यादा बोलना अच्छी बात नही क्या पता कब अंदर करवा दे, इसलिए हम दूसरे टॉपिक पर अपने कुछ विचार दे रहे है,कल्पना से भरे इस उड़ान मे हमारा एकमात्र उद्देश्य बस आपका मनोरंजन है.

दिखने से पहले ही, नज़रों को भाने लगा, 
जब टाटा के लखटकिया का, एडवरटायज आने लगा| 
मोटर मार्केट मे एकदम से, हल्ला मचाकर रख दिया,
मारुति,सुज़ुकी के मालिकों को भी, नचा कर रख दिया||  

हीरोहोंडा,बज़ाज़,अरिश्मा,करिश्मा,सब बेकार लगा, 
मंहगाई के दौर में ,जब इतना सस्ता कार लगा| 
चारो तरफ एक इमर्जिंग ब्रांड, बन गयी है नैनो, 
और इस साल के दूल्हों की,पहली डिमांड बन गयी है नैनो||  

कारों के कार मे ,सुपरस्टार हो गया है, 
नवयुवकों के लिए तो,चमत्कार हो गया है|| 
बाइक बेचकर, नैनो की बुकिंग करवा रहे हैं, 
और 2900 की किस्त ,अपने बाप से भरवा रहे हैं||  

कुछ बाप तो हर हाल मे ,नैनो लेंगे ही लेंगे,
इससे सस्ता और बढ़िया, बेटे को गिफ्ट मे क्या देंगे| 
पप्पू का बाप उसके बारे मे ,सोचकर डर रहा है,
He Can't Drive,फिर भी नैनो की खरीद कर रहा है||  

सारा भारत जय हो नैनो के, गीत गा रही है,
कार कम्पटीसन की रफ़्तार ,तेज होती जा रही है| 
फिर किसी दिन बज़ाज़,75000 मे बैनो लेकर आ जाएगी,
और मारुति की मैनो, 50000 मे ही लहराएगी ||  

फिर तो शोरूम नही,दुकानो मे कारों के मेले लगेगें, 
एक-दो खरीदने वालों को, तो झमेले लगेगें| 
साल मे एक दिन ,एक ट्राली लेकर जाएँगे, 
और दो चार नैनो,एक साथ लेकर आएँगे||  

पत्नी,बेटे,बेटी को एक एक गिफ्ट कर देंगे, 
एक-दो फ्यूचर यूज के लिए ,बरामदे मे शिफ्ट कर देंगे| 
एक रख लेंगे दूध,अख़बार और सब्जियाँ लाने के लिए, 
एक रामू काका को दे देंगे,घर आने और जाने के लिए||  

कपड़ो की तरह लोग कार बदलने लगेंगे, 
आरामतलब और अईयासी मे ढलने लगेंगे|
इस दीवाली पे कार के बाज़ार मे भी लूट मिलेगी,
3 खरीदने पर (40+10)% की छूट मिलेगी||  

सड़क पे आम आदमी से ज़्यादा कार घूमेगी, 
60-70-80 की रफ़्तार चूमेगी|| 
पर कभी कभी मौज की जिंदगी भी हराम हो जाएगी, 
चौराहे तो चौराहे जब गलियाँ तक जाम हो जाएगी||  

घिसकते घिसकते नैनो के पग, थक जाएँगे , 
कार मे बैठे नैनो के सरताज़ ,भी पक जाएँगे|| 
धुँआ,पेट्रोल,डीज़ल से जब, गमगमा उठेगा माहौल,
कभी खुशी कभी गम ,जैसा हो जाएगा नैनो का रोल||  

नैनो से जुड़े परिवर्तन के, और तत्व भी हैं, 
नैनो के अपने सामाजिक ,महत्व भी हैं||
सबको बराबरी पर लाने वाले,समाज़ के नीतियों को बल मिलेगा,
जब वर्ग समुदाय को नैनो के रूप मे ,खुशहाल कल मिलेगा||  

फिर भी मध्यमवर्गीय बाप, अब भी स्कूटर पर ही जाएगा, 
और कार खरीद कर, बेटी के ससुराल पहुँचाएगा|| 
इस लखटकिया से उसका असहनीय, दुख कट जाएगा,
और दहेज की बलिहारी ,निर्दोष बालाओं का रेट कुछ घट जाएगा||

13 comments:

Anonymous said...

वाह ! पठकर बहुत बठिया लगा । पूरी कविता 2 बार पठ चुका हूं ।

Unknown said...

Excellent...Great work

Keep on rocking....[:)]

Unknown said...

Excellent ....Great Work Pandey...

Keep On Rocking....[:)]

Udan Tashtari said...

बेहतरीन संजोया है..

Unknown said...

भाई जान खूब लिखे हो.. पढ़ कर मज़ा ही आ गया... लगे रहो इसी तरह से..!!
नये-नये आइडिया ले कर.... और यू ही लोगो को हसाते रहो.. और खुशिया बिखेरते रहो...!!
आछा काम कर रहे हो..

deepak said...

nice one vinod, keep it up!!!!!!!!

Aman said...

Really good work dude....The most striking feature of your poem's are that they are very close to real life and leave people thinking about problems that persist in life or are going to be a future problem.
Good blend of humour and social cause...
Kudos!!!!

Abhishek said...

It's really nice dear ..and God knows that one day you'll be a great poet

Unknown said...

Hy, its really a smart work!!!
Poem speaks the bitter truth in a jolly way!!!!
smart work!
Get Going.....

Anonymous said...

pandeyji really great yaar. i have never read such kind of poem ever and specially written by any software profesnial

yogesh pandey

Gaurav Pandey said...

good work Mr Pandey.

Rohit Khetarpal said...

Good one Pandey ji....Your way of going from start to end like "problem to solution","laugh to emotions" and "critics to ethics" is really nice..Keep writing such stuff.....

Unknown said...

We act as though comfort and luxury were the chief requirements in life, when all we need to make us really happy is something to be enthusiastic about.
This master piece has made people not only enthusiastic about it's existence but has also made it affordable for many..
And last but not the least this poem of urs will make the dream come true for the majority..
Keep up the good Work!!!!!!
Cheerzzzzz....