Thursday, December 31, 2009

बस यही कामना है मेरी,नववर्ष हो मंगलमय सब को, सुख-दुख तो चलता रहता है,इसको ऐसे ही चलना है.

आज नववर्ष के उपलक्ष्य में कुछ बहुत बढ़िया नही लिख पाया तो यहीं चंद लाइनों का एक गीत भेंट कर रहा हूँ जिसका सार यही है की बीते दिनों के सभी उतार-चढ़ाव के बावजूद भी आने वाले नये साल का दिल से स्वागत करें और एक दुआ करें की यह साल हम सभी लिए सुखमय हो...नववर्ष आप और आप के मित्र व परिवारजनों सभी को मंगलमय हो!!!

नवगीत नही जब बन पाया तब मैने सोचा कुछ लिख दूँ,

आख़िर दिल के जज़्बातो को एक शब्द रूप जो देना हैं.


इस वर्ष के अंतिम संध्या पर,एक लहर उठी मन-उपवन में,

कुछ प्रश्न निरुत्तर लगे मुझे,आशाओं के अंतर्मन में,

कुछ भाव रहे उलझे उलझे,एक दर्द रहा,एक आह रही,

गत वर्षों की कुछ अनहोनी,जब साँझ भूलना चाह रही,


तब मैने भी उन प्रश्नों का दब जाना ही अच्छा समझा,

यह नया वर्ष जो आएगा उससे भी तो कुछ लेना है.


उम्मीदों के सूरज जैसे,स्वागत है, अगले दिन का,

एक नया वर्ष प्रारंभ करे, उस सुबह की पहली पलछिन का,

कुछ हर्ष-उमँगो से सज कर,नववर्ष ने परचम लहराया,

पर लाखों लोगों के मन में,है पिछले वर्ष का डर छाया,


गत वर्ष अधूरे न्याय रहे,क्या पता उन्हे पूर्णता मिले,

या अब भी इस नववर्ष में सबको,उन्ही दुखों से मरना है.


फिर भी मन ग्रसित है शंको से,क्या न्याय उन्हे मिल पाएगा,

सालों से उलझन बनी हुई,यह व्यथा कौन सुलझाएगा,

गर उन लोगों से पूछे तो,नववर्ष का क्या मतलब होगा,

जब ही दुख पहरेदार बना,तब हर्ष का क्या मतलब होगा,


पर मैं यह कहता हूँ यारों,जीवन जैसे जल में नैया,

हम सब नाविक इस नैया के,बस संभल-संभल कर खेना है.


बस यही कामना है मेरी,नववर्ष हो मंगलमय सब को,

सुख-दुख तो चलता रहता है,इसको ऐसे ही चलना है.


12 comments:

Mithilesh dubey said...

नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।

Udan Tashtari said...

वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाने का संकल्प लें और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।

- यही हिंदी चिट्ठाजगत और हिन्दी की सच्ची सेवा है।-

नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!

समीर लाल
उड़न तश्तरी

Mahfooz Ali said...

आपको तथा आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

राज भाटिय़ा said...

आप को ओर आप के परिवार को नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाए

Yogesh Verma Swapn said...

sunder kavita ke liye badhaai.

नव वर्ष २०१० की हार्दिक मंगलकामनाएं. ईश्वर २०१० में आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि , धन वैभव ,शांति, भक्ति, और ढेर सारी खुशियाँ प्रदान करें . योगेश वर्मा "स्वप्न"

संगीता पुरी said...

आपके और आपके परिवार के लिए भी नववर्ष मंगलमय हो !!

Akanksha Yadav said...

नया साल...नया जोश...नई सोच...नई उमंग...नए सपने...आइये इसी सदभावना से नए साल का स्वागत करें !!! नव वर्ष-2010 की ढेरों मुबारकवाद !!!

Smart Indian said...

आपको भी नव वर्ष मंगलमय हो!

सदा said...

नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ बधाई ।

अजय कुमार झा said...

नए साल के आगमन पर आपको और आपके परिवार को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं

alka mishra said...

नए साल में हिन्दी ब्लागिंग का परचम बुलंद हो
स्वस्थ २०१० हो
मंगलमय २०१० हो

पर मैं अपना एक एतराज दर्ज कराना चाहती हूँ
सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर के लिए जो वोटिंग हो रही है ,मैं आपसे पूछना चाहती हूँ की भारतीय लोकतंत्र की तरह ब्लाग्तंत्र की यह पहली प्रक्रिया ही इतनी भ्रष्ट क्यों है ,महिलाओं को ५०%तो छोडिये १०%भी आरक्षण नहीं

दिगम्बर नासवा said...

बिल्कुल सच कहा विनोद जी . सुख दुख तो जीवन के साथी हैं ...... आपको नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएँ ...... देरी से आने के लिए क्षमा चाहता हूँ .......... पूरा हफ़्ता बाहर था नेट से संपर्क आज ही हुवा है ..........