Tuesday, September 8, 2009

ब्लॉगर्स महासम्मेलन ...ज़रूर आईएगा..

ब्लॉगर्स सम्मेलन मे सभी का स्वागत है अपनी उपस्थित से सभा को मजबूती प्रदान करें एवम् हिन्दी के उत्थान में सहयोग .दें


बहुत दिनों से इंतज़ार था,हमे ही नही हर ब्लॉगर को,
वह सम्मेलन जिसमे हम सब,खुशियाँ बाँटे,खुशियाँ लें.

इसी सितंबर में 12 को शनिवार के दिन होगा,
महासभा ब्लॉगर,कवियों का,धूम मचाएगा जम के.

बात है पक्की,दिन है निश्चित,इसीलिए सूचित करता हूँ,
इस सुंदर महफ़िल में आकर,महफ़िल को रंगो से भर दें.

3 दिनों की बेसब्री है,मिलेंगें फिर हम सब महफ़िल में,
मॉडर्न स्कूल,सेक्टर-17,ओल्ड फरीदाबाद में,

हिन्दी के उत्थान मे उस दिन जम कर परिचर्चा होगी,

हास्य व्यंग के रंग मे भी,मिलकर हम रंग भरेंगे.

अविनाश जी और अजय जी,और भी कुछ ब्लॉगर बंधु,
जिनके अथक प्रयासों से,यह सम्मेलन सच हो पाया.

साहित्यशिल्पी के बंधुगणो,का योगदान भी सच्चा है,
मैं धन्यवाद देता हूँ सबको, अपने अंतर्मन से .

सब से यहीं निवेदन है कि,कोशिश कीजिएगा आने का,

अपने उपस्थिति से आप,आयोजन को सफल बनाएँ.

18 comments:

Anil Pusadkar said...

सम्मेलन की सफ़लता की शुभकामनाएँ।

संगीता पुरी said...

आप सबों को शुभकामनाएं .. मेरा कार्यक्रम अगली बार ही हो पाएगा !!

निर्मला कपिला said...

बहुत बडिया प्रयास है मगर ये शायद देहली के आस पास के ब्लागर्ज़ के लिये ही है हमे तो कम से कम 15 दिन चाहिये टिकेट बुक करवाने मे । सब को बहुत बहुत बधाई।

राजीव तनेजा said...

तुम बुलाओ...मैँ ना आऊँ...

ऐसा हरजाई नहीं...

हँसते रहो

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

आने का प्रयास जरूर करेंगे जी!
सूचना के लिए आभार!

Vinay said...

वाह आपने तो ब्लॉग दुनिया का नक्शा खेंच दिया

ओम आर्य said...

सम्मेलन की सफ़लता की शुभकामनाएँ..............एक बहुत ही अच्छी प्रयास कर रहे है आप ......बहुत बहुत शुभकामना.

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

very nice attempt.......

सदा said...

ब्‍लागर्स महासम्‍मेलन के आयोजन एवं इस प्रयास को सफल करने के लिये शुभकामनाएं ।

मोहन वशिष्‍ठ said...

बहुत ही सराहनीय कदम है भाई पढकर बहुत अच्‍छा लगा कि मेरे फरीदाबाद में ब्‍लागर्स मीट है आने का तो दिल बहुत हो रहा हे पर क्‍या करूं थोडी दूरी पर हूं खैर देखते हैं अभी थोडा समय है क्‍या प्‍लान बनता हे बाकी हमारी ओर से सम्‍मेलन सफल होने की शुभकामनाएं

अविनाश वाचस्पति said...

यहीं पर आकर कविता जीवन में खुशी के, अद्भुत मिलन के रंग भर जाती है। जीवन को महकाती है। बेहतरीन अभिव्‍यक्ति। राजीव रंजन जी ने भी इसकी प्रशंसा की है।

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

शुभकामनाएं

राज भाटिय़ा said...

भाई इस सम्मेलन की सफ़लता की शुभकामनाएँ। ओर बाद मै चित्र जरुर लगाना अपने ब्लांग मै, मै तो आ नही पाऊंगा, बस आप लोगो से ब्लांग से जरिये ही इस सम्मेलन को देख लुंगा.
धन्यवाद

Unknown said...

आमंत्रण के लिए शुक्रिया। हम भी कोशिश करेंगे शरीक होने की।

Prem Farukhabadi said...

bloggers josh mein hain .bahut khushi ki baat hai.main asmarth hoon.meri shubhkamnaye.

Khushdeep Sehgal said...

जो वादा किया, वो निभाना पड़ेगा
तुमने पुकारा, हमको आना पड़ेगा (मन से)
...बस यही सोच रहा हूं कि आफिस के लिए कौन सा बहाना सटीक रहेगा...कोई आइडिया आता हो तो बताइए न प्लीज़...

Mohammed Umar Kairanvi said...

हम भी आजाते बडी तमन्‍ना थी,यह देखने की कौन ब्लागर का चित्र अपने ब्लाग के चित्र से मेल खाता है, या जवानी को ढोये फिर रहे हैं, पर किया करूं मुझे तीन स्‍टेटस में विचरते रहना होता है फिर कभी सही, सम्‍मेलन कामयाब रहे यह मेरी दुआ है

दिगम्बर नासवा said...

बडिया प्रयास, सम्मेलन की सफ़लता की शुभकामनाएँ.......