नोएडा के ग्रीन स्टूडियो में हास्य-व्यंग्य युवा कवि विनोद पांडेय के कविताओं की रिकॉर्डिंग हुई जिसमे अन्य श्रेष्ठ युवा कवि भी साथ में थे ।सामाजिक परिस्थतियों पर व्यंग्य कविता में मेरा सबसे श्रेष्ठ विषय है । मैंने कहने की कोशिश की यदि भगवान् श्रीकृष्ण जी इस युग में पृथ्वी पर आते तो क्या होता । मथुरा का जो आज हाल है ,गोकुल का आज जो हाल है या यूँ कहे पुरे देश का कलयुग में आज जो हाल है उसमे भगवान का मानवीय चित्रण करते हुए कुछ छन्द पढ़े हैं । हास्य कविता का वह रूप जो बिलकुल शालीन एवं श्लिष्ट है ,आपको अच्छा लगेगा ,आपको गुदगुदाएगा और आपको सोचने पर भी विवश कर देगा । समय निकाल कर देखिये,आपकी प्रतिक्रिया इस युवा कवि का हौसला बढ़ाएगी । आप सभी का अग्रिम धन्यवाद ।
चंद लम्हें थे मिले,भींगी सुनहरी धूप में, हमने सोचा हँस के जी लें,जिन्दगानी फिर कहाँ
Saturday, June 11, 2016
विनोद पांडेय की हास्य-व्यंग्य कविता/छन्द की रिकार्डिंग नोएडा के ग्रीन स्टूडियो में (कवि सम्मलेन) ------विनोद कुमार पांडेय
नोएडा के ग्रीन स्टूडियो में हास्य-व्यंग्य युवा कवि विनोद पांडेय के कविताओं की रिकॉर्डिंग हुई जिसमे अन्य श्रेष्ठ युवा कवि भी साथ में थे ।सामाजिक परिस्थतियों पर व्यंग्य कविता में मेरा सबसे श्रेष्ठ विषय है । मैंने कहने की कोशिश की यदि भगवान् श्रीकृष्ण जी इस युग में पृथ्वी पर आते तो क्या होता । मथुरा का जो आज हाल है ,गोकुल का आज जो हाल है या यूँ कहे पुरे देश का कलयुग में आज जो हाल है उसमे भगवान का मानवीय चित्रण करते हुए कुछ छन्द पढ़े हैं । हास्य कविता का वह रूप जो बिलकुल शालीन एवं श्लिष्ट है ,आपको अच्छा लगेगा ,आपको गुदगुदाएगा और आपको सोचने पर भी विवश कर देगा । समय निकाल कर देखिये,आपकी प्रतिक्रिया इस युवा कवि का हौसला बढ़ाएगी । आप सभी का अग्रिम धन्यवाद ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment