नया साल वाकई बहुत धमाका लेकर आया । सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपने-अपने औकात के हिसाब से नये साल का स्वागत किया । पर सबसे जोरदार स्वागत समाजवादियों ने किया । नए साल के स्वागत में समाजवादियों ने दंगल का प्रोग्राम रखा जिसमें बाप ,बेटे और चाचा को बारी-बारी से लड़वाया गया ।मुकाबला जम कर हुआ ,दाँव पर दाँव दिखे पर चित्त कोई नहीं हुआ । झाड़-पोछ कर उठ खड़े हो जा रहे हैं और विजेता कौन कहलाये ,यह निर्णय करना बड़ा मुश्किल हो रहा है । मामला तो इतना बढ़ गया कि दंगल को प्रायोजित करने वाले एक अंकल जी भागने के मूड में आ गए ।लेकिन उनका मूड बार-बार बदल जाता है क्योंकि उनकी मज़बूरी है कहीं न कहीं,कुछ न कुछ प्रायोजित करते रहना । इसलिए सबसे हिट प्रोग्राम में शामिल होने का फायदा वो छोड़ना नहीं चाहते हैं ।वैसे भी उनको एक बार खदेड़ा गया था मगर बड़े पहलवान जी का ह्रदय परिवर्तन हो गया तो इनको बुला लिए । आज बड़े पहलवान जी को ही चुनौती मिल रही है । देखिये आगे क्या होता है ,पर जो भी होगा मजेदार होगा । अब बहुजन की बात करें तो बहन जी के दबाव में बहुजन ज्यादा हो हल्ला नहीं कर पर रहें हैं । बहन जी भी चुपचाप हो कर अपना काम कर रही हैं । मन करता है तो कभी-कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लेती हैं बाकि टाइम गंभीरता से चुनाव प्रचार में लगी हैं । सारे बड़े बहुजन गंभीर हैं ,हाथी जैसी गंभीरता चिह्नित हो रही है ,ये अलग बात है की पेट भारी है अतः उसको भरने के लिए कुछ न कुछ करना पड़ता है । उन्होंने भी किया तो बहुजन प्रिय लोगों ने खूब चंदा दिया जिस पर सीबीआई वाले भी गंभीर हो गए । अब ये सीबीआई वाले नहीं समझ पर रहे हैं कि हाथी के रखरखाव में पैसा तो लगता ही है । दूसरी बात बहन जी ने जीवन भर सिर्फ भाई बनाया,बाकि रिश्तों में कुछ विशेष उपलब्धि कर प्राप्त हो सकी । इस बार रक्षाबंधन के बाद से भाई लोग बहन को गिफ्ट देना शुरू किये तो आते-आते करोड़ों रुपये बैंक अकॉउंट में आ गए । अब विरोधियों की बुरी नजर से कौन बचाये ,यह सम्बन्ध है । विरोधी पार्टी नहीं बना पाए तो बहुजन के अकॉउंट को नजर लगा दिए और सीबीआई इस पवित्र रिश्ते में आये पवित्र धन की जाँच करने लगी और बहन जी को नये साल में बेवजह झटका लग गया । बहन जी के बाद जो सबसे बेहतरीन काम हो रहा है वो माँ-बेटे की पार्टी में हो रहा है ।बेटा आजकल बोलने की ट्रेनिंग ले रहा है और काफी हद तक सफल है ,नये साल बेटे के लिए उपलब्धि वाला हो ऐसा हम भी उम्मीद करते हैं । हमारे बड़े लोग कहते हैं बहुत से लोगों की किस्मत विवाह के बाद खुलती है । शायद इस बेटे के साथ भी ऐसा ही हो मगर माता जी का ध्यान नहीं जा रहा है । पूरा ध्यान पार्टी पर है ।पार्टी पर इतना ध्यान दिया गया कि देश ही नहीं बल्कि ढाई साल में कई राज्यों में पार्टी का बंटाधार हो गया । माता जी थोड़ा बेटे पर ध्यान दे दें तो शायद पार्टी का भी कल्याण हो जाये और बेटे का भी । नये साल में बेटे का कुछ पता नहीं चला कि कहाँ पर हैं ,मीडिया लगी है तो कुछ निकाल कर लाएगी । क्योंकि मिडिया भी अपना काम बहुत ध्यान से करती है और जिसके पीछे लग जाती है उसको शिखर पर पहुँचा देती है । बिना राष्ट्रवादी पार्टी की चर्चा के नये साल की चर्चा करना बेकार हो जायेगा । वैसे तो भाजपा के लोग एक जनवरी को नये साल का शुभारम्भ मानते ही नहीं फिर भी कुछ लोग शुभकामनायें देते हुए दिखे । प्रधानमंत्री जी ने नोटबंदी में परेशान लोगों के आँसू फिर पोछे । वो हर भाषण में यही करते हैं । कुछ लॉलीपॉप भी दिए,अगर जनता तक पहुँच जाये तो यह साल पब्लिक के लिए बेहतरीन हो सकता है । उत्तर प्रदेश में अन्य पार्टी के नेताओं को प्रोत्साहित कर भाजपा ने नये साल का स्वागत किया ,उसे पता है कि अपने कम बाकि पार्टी के लोग अगर चाह जाये तो कम से कम उत्तर प्रदेश में उनका हैप्पी न्यू ईयर शानदार हो जायेगा । यह सब सफल करने के लिए वो कीचड़ में प्रयास कर रहें हैं ,क्योंकि कमल भी कीचड़ में ही खिलता है ।हाथी से बहुत से लोगों को उतार कर उनके हाथ में कमल पकड़ा चुकी है और साइकिल पर भी नजर है । हाथ का पंजा तो वैसे ही आजकल ढीला है फिर भी भाजपा को कोई ढीलाढाला भी मिल जाये तो अपना लेती है । बहुत उदार है जिसे जनता के विकास से अधिक पार्टी का विकास पसंद है । इसलिए नये साल में नये-नये विकास को अपनाती जा रही है । बिहार के मुख्यमंत्री पर भी डोरे डाले जा रहे हैं ,कारण कुछ भी हो । बिहार में दो भाई बड़े प्रेम से सरकार चला रहे हैं ,प्रेम इतना की एक दूसरे की बुराई मुँह पर नहीं कर पाते हैं । दोनों भाइयों के बीच अगर दरार आती है तो भगवान भाजपा को कभी माफ़ नहीं करेंगे । ये बात अलग है कि भाजपा की वजह से ही एक दूसरे का गर्दन काटने वाले दोनों भाई आपस में गले मिले हैं । खैर राजनैतिक पार्टियों का यह नया साल कैसा होगा ,इसके बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी । उत्तर प्रदेश सहित बहुत से राज्य में चुनाव हैं ,परिणाम बताएगा कि यह किसका साल है ,किसके लिए काल है और कौन-कौन होने वाला बेहाल है ।
No comments:
Post a Comment