पाकिस्तान पगला गया है । वहाँ के नेता,मंत्री,मिलेट्री सब पगला गए हैं ।नवाज शरीफ, ख्वाजा आसिफ,राहील शरीफ, इमरान खान जैसे मुँहबोले दिग्गज भी पगला गए हैं । पहले थोड़ा थोड़ा पगलाए थे पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से सब ज्यादा पगला गए हैं । मैं यह बात मजाक में नहीं कह रहा हूँ ,पूरी दुनिया के पास उनके पागलपन का सुबूत है ।मैं भी थोड़ा प्रकाश डालता हूँ ,दरअसल इसलिए मैं ऐसा कह रहा हूँ कि बीते कुछ दिनों से वहाँ सब परमाणु बम की बात अधिक करने लगे हैं ,वहाँ के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ भारत पर परमाणु से हमला करने की बात करता है,इनडायरेक्टली थोड़ा थोड़ा बात सब करते हैं । सबको क्या लगता है ? भारत उनकी गीदड़ भभकी से डर जायेगा ? अरे ये तो दूर की बात है असली बात ये है कि क्या वो परमाणु बम से हमला कर सकते हैं ? कभी नहीं ।उन बेचारों को ये नहीं पता कि परमाणु बम दिवाली और ईद पर बजाये जाने वाला पटाखा नही हैं कि जब मूड करेगा छोड़ देंगे ।
वैसे ईमानदारी की बात करूँ तो आजकल ये पाकिस्तानी लोग पटाखें भी नहीं छोड़ पाते हैं ,तब जब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होता है । आजकल ये जिम्मेदारी भी भारतीय ही निभा रहें है ।फिर भी ये परमाणु बम छोड़ेंगे । इन्हें हकीकत में मालूम ही नहीं कि परमाणु बम होता क्या है ? उसकी मारक क्षमता क्या हैं ? उसका प्रभाव कहाँ-कहाँ पड़ सकता है ? बस इनसे बातें करा लो। अभी कुछ दिन पहले तहरीक-ए-इन्साफ पार्टी के प्रमुख ,क्रिकेटर से नेता बने,साठ के बाद घोड़ी चढ़ने वाले इमरान खान भी भारत से शांति की अपील कर रहें हैं पर वो भी बातों-बातों में कह रहे हैं कि दो परमाणु शक्तियों वाले देश को युद्ध से बचना चाहिए । अब शायद इमरान खान को यह नहीं पता कि युद्ध तो पाकिस्तान ही चाहता है वर्ना आतंकियों पर कार्यवाही करने के बजाय कश्मीर मुद्दा अलापने की हिम्मत नही करता । भारत को ही नहीं ,यह पाकिस्तान अन्य देशों को भी यह धमकी देता रहता है ,कुछ महीने पहले पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष राहिल शरीफ ने ईरान का भी नामोनिशान मिटाने की धमकी दी थी ।आजकल वहीं ईरान का जब मन करता है पाकिस्तान में मोर्टार दाग देता है और ये देखते रहते हैं ।
सुरक्षा के जानकार भी बताते हैं की पाकिस्तान को भी पता है कि परमाणु हमले का परिणाम उसके लिए क्या हो सकता है फिर भी वह इस बात को नजरअंदाज करके पडोसी देशों को धमकाता रहता है ।पाकिस्तान में परमाणु हथियारों के जनक अब्दुल कादिर खान को शायद पता था कि पकिस्तान बाद में परमाणु बम का मजाक बना देगा शायद इसलिए उसने परमाणु तकनीक उत्तर कोरिया सहित कई अन्य देशों को भी चुपके से बेच दिया था ।ऐसा उन पर आरोप लगा है ।कुछ भी हो यदि ऐसे ही पाकिस्तान परमाणु परमाणु बोलता रहा उसका मजाक बनता रहेगा ।परमाणु बम तो दूर की बात है अभी तो उसकी हालत जमीनी लड़ाई लड़ने लायक नहीं है, वो तो शुक्र है आतंकवादियों का जो पाकिस्तानी सेना का आधा काम कर देंते हैं ।हाँ जिस तरह से आतंकवादियों का हस्तक्षेप वहाँ बढ़ता जा रहा है उसे देखकर इस बात का डर होना लाजमी है कि कहीं परमाणु बम आतंकवादियों के हाथ न लग जाये । यदि ऐसा हुए तो महाप्रलय हो सकती है,किसी भी देश के लिए और स्वयं पाकिस्तान के लिए भी ।अभी की स्थिति देखकर तो ऐसा लगता है कि कहीं परमाणु बम पाकिस्तान में ही न फूट जाये क्योंकि आजकल तो वहाँ भी बच्चे-बच्चे की जुबान पर परमाणु बम है शायद इसलिए भी कि वहाँ की सेना अपने हथियार का प्रयोग तो कर ही नहीं पा रही है ,मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है,इसलिए परमाणु की रट लगायी जा रही है ।
पाकिस्तान खूब रट लगाए पर अब यह भी मान ले,मान ही नहीं बल्कि लिख ले कि भारत अब चुप नहीं रहेगा और तब तो चुप रहने का सवाल ही नहीं उठता जब पाकिस्तान परमाणु हथियार का प्रयोग करने जैसा कोई नापाक कदम उठाएगा । भूल से अगर वो कुछ भी ऐसा करता है तो उसके बाद पकिस्तान का क्या अंजाम होगा यह वो लोग कभी सोच भी नहीं सकते जो आज परमाणु बम चिल्ला रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment